ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सड़क सुरक्षा कमेटी गठित की गई।जिसमें अनिता कौंडल को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया।अनिता कौंडल,अनिता देवी,पूनम व महेंद्र पाल के निर्देशानुसार विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाना,पेंटिंग,कार्टून,नारा लेखन,भाषण प्रतियोगिता आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टर,पेंटिंग तथा कार्टून बनाकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया।पोस्टर तथा पेंटिंग को पूरे विद्यालय में लगाकर प्रदर्शित किया गया।प्रथम,द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार दिए गए।सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर द्वारा पैन वितरित किए गए।




