ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- दाड़लाघाट थाना में लेंटर पर लगे टावर का लाखों रुपए का सामान चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सुपुत्र अमरनाथ मैनेजर लॉ एंड ऑर्डर जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड त्रिवेणी बिल्डिंग आदित्य ट्रेडज खलीनी चौक शिमला की शिकायत पर अर्की न्यायालय के आदेश पर यह मामला थाना दाड़लाघाट में दर्ज किया गया।
शिकायत में कृष्ण कुमार ने कहा है कि कंपनी द्वारा दयाराम पुत्र दुर्गाराम गांव दाड़लाघाट के स्यार स्थित मकान के लेंटर पर टावर लगाया गया था जब कुछ दिनों बाद कंपनी द्वारा टावर को चेक किया गया तो टावर का सारा सामान गायब पाया गया।
उनके अनुसार स्यार में लगे टावर,शेल्टर,डीजल जनरेटर व बैटरी बैंक जो वहां लगे था जिनकी कीमत ₹16,42,958 बनती है यह सब गायब पाया गया।
जब शिकायतकर्ता ने दयाराम से इस बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि यह सारा सामान कोई अज्ञात व्यक्ति यहां से ले गया था कृष्ण कुमार को शक है कि दयाराम उपरोक्त द्वारा ही टावर का सामान गायब किया गया वह इससे कंपनी को बहुत नुकसान हुआ है जिस कारण मामला दर्ज किया गया।डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।