दैनिक हिमाचल न्यूज़ ।
दाड़लाघाट,सब उपमंडल दाड़लाघाट के अंतर्गत गांव बरायली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल प्रदेश के शत प्रतिशत वैक्सीनेट होने पर कोरोना वारियर्स,हिमाचल की जनता और लाभार्थियों के साथ वर्चुअल वैक्सीन संवाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ। दाड़लाघाट में आयोजित इस कार्यक्रम में हिमको फेडरेशन के चेयरमैन रतन सिंह पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने कोरोना वायरस का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धन्यवाद किया।हिमाचल प्रदेश के आवाम,कोरोना वॉरियर्स तथा लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के सीधे संवाद को सुनने के लिए सभागार खचाखच भरा था,जिसमें कोरोना पीड़ितों की सहायता करने वाले कोरोना वारियर्स,विभिन्न ग्रामीण सहायता समूह,विभिन्न पंचायतों के महिला मंडल,आशा वर्कर्स,पंचायत प्रतिनिधि,किसान प्रतिनिधि,,बागवान, मजदूर समूह तथा अन्य पुरुष,महिलाएं शामिल रहे।समस्त उपस्थित समूह ने प्रधानमंत्री के कोरोना वारियर्स के साथ हुए वर्चुअल संवाद को ध्यान से सुना।इस कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य हीरा कौशल, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ओपी गांधी,जोगिन्द्रा को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष योगेश भरतीया,भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम,किसान मोर्चा अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,प्रेम शर्मा,बालक राम शर्मा,एसएसओ जीत सिंह,कला ठाकुर,नायब तहसीलदार दाड़लाघाट इंद्र कुमार,उनके रीडर राजेंद्र ठाकुर,पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,बरायली की प्रधान रीता शर्मा,उपप्रधान हेमराज,पूर्व सैनिक लीग के प्रधान हीरालाल तथा कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।