तेंदुए ने गौशाला में घुसकर मार डालीं 13 भेड़ें

सूत्र:- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सैंज के तहत आने वाले शफाड़ी और करैहला में तेंदुए ने 13 भेड़ों को अपना निशाना बनाया है। जबकि पांच भेड़ें लापता हैं। तेंदुए के आतंक से लोग अब सहम गए हैं।

प्रतीकात्मक छायाचित्र

जानकारी के अनुसार शैंशर कोठी के तहत आने वाले शफाड़ी गांव में मंगलवार रात को तेंदुआ गोशाला में घुस गया। इसके बाद उसने यहां पर आठ भेड़ों को मार डाला। सुबह जब पशुपालक रेपती राम ने आकर गोशाला का दरवाजा खोला तो उसने भेड़ों को मरा हुआ पाया।

इस संबंध में उसने गांव के अन्य लोगों को भी सूचित किया। वहीं, करैहला गांव में भी तेंदुए ने बिल्लू राम की पांच भेड़ों को शिकार बनाया, जबकि पांच भेड़ें लापता हैं।

स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि तेंदुए के आतंक के चलते लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। छोटे बच्चों का भी डर सताने लगा है। ग्राम पंचायत प्रधान देहुरीधार के प्रधान भगत राम ने कहा कि पशुपालन विभाग से मांग की जाएगी कि दोनों पशुपालकों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page