ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- नगर पंचायत अर्की की बैठक बुधवार को कार्यालय नगर पंचायत में अध्यक्ष हेमेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई । बैठक में राय वन निगम द्वारा अर्की में रिटेल काष्ठ डिपु बंद करने लिए मांगी कई एन.ओ.सी. देने से इंकार किया गया। बैठक में कहा गया कि निगम को यहां डिपु बंद नहीं करने दिया जाएगा।

इस बारे सर्वसमति से प्रस्ताव पारित कर वन निगम को भेजा गया। बैठक में अबेदकर भवन को किसी भी संस्था को न देने का निर्णय भी लिया। बैठक में कहा गया कि इस भवन के रख रखाव के लिए डी.सी.सोलन से धन राशि आई हैं जिसको जल्द खर्च किया जाएगा।

बैठक में विद्युत विभाग की बिजली के बिलों की बकाया राशि देने का निर्णय भी लिया गया तथा साथ ही विभाग से अनुरोध किया गया वो नगर पंचायत को देय सरचार्ज का भी जलद भुगतान करे।

मेन बाजार व व वार्ड नबर 3 में सड़क में स्पीड ब्रेकर लगाने का निर्णय भी लिया गया। एस.वी.एन. स्कूल को खेल के मैदान की एन.ओ. सी. देने का निर्णय ाी लिया गया। बैठक में 2 प्राकलन विद्यवा पेंशन व 1 प्राकलन गृहणी योजना का भी मंजूर किया गया। बैठक में तीन ठेकेदारों की प्रतिभूति राशि वापिस दिए जाने का निर्णय भी लिया गया।

बैठक में नगर पंचायत डंपिंग साइड पर बनाई जा रही खाद की कीमत भी तय की गई । स्वछ सर्वेक्षण अभियान 2023 के तहत टंैडर लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि बनेड़ी में पाॢकंग के निर्माण के लिए धन राशि मंजूर कर दी गई हैं तथा इसकी निर्माण की प्रक्रिया जलद शुरू की जाएगी।

हवा घर पार्क में डंगा लगाने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। बैठक में पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को भी उठाया । बैठक में उप प्रधान सुरेन्द्र कुमार, सचिव अजय गर्ग, पार्षद अनुज गुप्ता, भारती वर्मा, धर्मपाल शर्मा, निर्मला देवी, रूचिका गुप्ता व कन्ष्ठि सहायात रामकरण वर्मा ने भी भाग भी लिया।


