ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ के सोलन जिला प्रधान भास्करानन्द ठाकुर ने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया है।

उन्होंने कहा कि नई सरकार से कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं ।विशेषकर शारीरिक शिक्षकों की जितनी समस्याएं चिर लंबित हैं इस सरकार में शीघ्र ही उसका निदान किया जाएगा ।

इस अवसर पर उन्होंने अर्की क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय अवस्थी का भारी मतों से जीतने पर बधाई दी और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में अर्की क्षेत्र में चहुंमुखी विकास होगा।

