ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- जहाँ विजित प्रत्याशी सरकार बनाने की जुगत में व्यस्त है। वहीं अर्की विधानसभा चुनावों में दूसरे नम्बर के निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र ठाकुर मतगणना के दूसरे दिन से ही विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतो में लोगो द्वारा उनको भारी समर्थन दिये जाने पर उनका धन्यावाद करने निकल पड़े है।

इस दौरान उन्होंने पलोग पंचायत के मांजू ग्राम एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों को कहा कि अर्की क्षेत्र में पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी को इतने भारी मत मिले है।उन्होंने लोगो द्वारा इतना समर्थन दिए जाने के लिये आभार जताते हुए कहा कि वे सभी मतदाताओं के हमेशा आभारी रहेंगे। उनका कहना था कि वह इन चुनावों में दूसरे स्थान पर रहने को हारा हुआ नही मानते है बल्कि जीता हुआ मानते है क्योंकि जब क्षेत्र की जनता ने उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भारी मत देकर उन पर अपना पूर्ण विश्वाश जताया है।

यही उनकी व उनके समर्थकों की जीत है। उनका कहना है कि वह आज क्षेत्र के विकास कार्यो में कमी नही आने देंगे तथा लोगो के हर कार्य को दलगत राजनीति व बिना द्वेषभाव के करवाएंगे। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के सभी मतदाताओ का मतदान के लिये धन्यावाद भी किया।

इस दौरान देवरा पंचायत के प्रधान रूपसिंह ठाकुर, कुनिहार पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर, मोहन लाल, लक्ष्मीचंद चौहान, ज्ञानचंद चौहान, टेकचंद,रघुवीर सिंह,देवेंद्र ,हुक्म चंद चौहान, शेरसिंह चौहान,रिंकल,शमशेर सिंह,नरपत, श्यामसिंह,पप्पू, गोपालस्वरूप पाठक, कांतदेवी,तारा देवी, अनु, कांता, पुष्पा देवी, राज,कविता, रेखा सहित बहुत से ग्रामवासी उपस्थित रहे।

