ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय अर्की की छात्राओं ने जिला स्तर से सोलन का प्रतिनिधित्व करते हुए अंडर -19 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट जो कि कुल्लू में 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक आयोजित हुआ, में चार प्रतियोगिताओं एकांकी, गीतिका, श्लोक व वाद्य यंत्र में भाग लिया।

इनमें से वन एक्ट प्ले में तथा वाद्य यंत्र में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया, गीतिका में राज्य स्तर पर द्वितीय व श्लोक में तृतीय स्थान हासिल किया ।

एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि वन एक्ट प्ले लडकियों की सामाजिक स्थिति को दर्शाता हुआ ‘कोख से कब्र तक’ शीर्षक का यह नाटक समाज को जागरूक करने की थीम (विषय) पर आधारित था।
जिसमें सामाजिक विषमताओं व संकीर्ण सोच पर चोट की गई थी । विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं का शानदार तरीके से स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ सहित बच्चों ने किया व साथ गये अध्यापकों का फूल मालाओं पहनाकर स्वागत किया गया तथा आगामी जीवन व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई ।







