मानव कल्याण समिति अर्की का नवम्बर माह में आयोजित होगा वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह ।

दैनिक हिमाचल न्यूज ।

अर्की :- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि स्कूलों के लंबे समय से बंद होने से भावी पीढ़ी, विशेष कर बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।ऑनलाइन पढ़ाई के कारण बच्चों का बड़ा वर्ग पाठशाला में हो सकने वाली अन्य छात्रोपयोगी गति विधियों से वंचित है। सरकार से अनुरोध किया गया कि अविभावकों की सहमति से बोर्ड की परीक्षा वाली कक्षाओं को प्रतिदिन व अन्य को वैकल्पिक दिनों में चलाने की व्यवस्था करें।

समिति के संस्थापक डॉ सतंलाल शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से  जानकारी दी कि समिति द्वारा आयोजित किया जाने वाला वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह नवंबर में आयोजित किया जाएगा। गौरतलब है कि इस समारोह में संस्था द्वारा अर्की क्षेत्र से सम्बन्धित प्रतिभाओं व मेधावी विद्यार्थियों को पिछले कई वर्षों से सम्मानित किया जाता रहा है। प्रधान मनोहर लाल ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे इस बार सम्मानित की जाने वाली प्रतिभाओं के नामांकन के लिए नाम प्रेषित करें। बैठक में सदस्यों ने शशि पडिंत, किरण शर्मा व आशा शर्मा का समिति को दिए योगदान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर सी डी बंसल, रोशन लाल वर्मा , देवेन्द्र पाल, यशपाल जोशी, ओपी शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता व रोहित शर्मा आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page