ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज :- आज उपमंडल कार्यालय अर्की में 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी केशव राम की अध्यक्षता में विभिन्न राजनेतिक दल के प्रतिनिधियों व मीडिया के साथ बैठक की गई।

बैठक में उन्होंने मतगणना को लेकर की गई तैयारियो की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि मतगणना को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई है। उन्होनें बताया की मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरु होगी।

बैठक में कांग्रेस की ओर से हेमंत वर्मा, बीएसपी की ओर से वीरेंद्र कुमार व आम आदमी पार्टी की ओर से जीत राम शर्मा और बाघल प्रेस क्लब के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा मोजूद रहे।



