ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- सँयुक्त क्षेत्रीय संस्थान सुंदरनगर जो भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय के अधीन तथा गणपति एजुकेशनल सोसायटी कुनिहार के संयुक्त तत्वावधान में 5 दिसंबर 2022 को एक दिवसीय बहु विषयक कैम्प जिसमे फिजियोथेरेपी पुनर्वास दिव्यांगता सम्बन्धी पुनर्वास तथा बहु तकनीकी क्षेत्रों में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क सेवाएं दी जाएगी।

इस शिविर बारे जानकारी देते हुए गणपति एजुकेशनल सोसायटी कुनिहार के संस्थापक रोशन लाल शर्मा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से 40 दिव्यांगजनों को जो पहले से ही संस्था के साथ जुड़े है को यह सेवाएं दी जाएगी तथा उन्होंने बताया कि इनके अलावा यदि आसपास क्षेत्र के निजी व सरकारी स्कूलों के कोई दिव्यांग बच्चे इस कैम्प का लाभ लेना चाहते हो तो वे भी इस कैम्प में आकर इसका लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने आसपास के ऐसे बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि जो भी इस कैम्प का लाभ लेना चाहते है वह 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से पहले संस्था के संस्थान नजदीक पोस्ट ऑफिस कुनिहार में पहुंचकर इस सुविधा का लाभ लें। यह सारी सेवाएं निःशुल्क रहेगी।

