ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांजू द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजया गुप्ता ने की ।

कार्यक्रम में हिंदी प्रवक्ता ज्योतिका कौशल व कला अध्यापक प्रेम लाल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने चित्रकला के माध्यम से एड्स के बारे में जानकारी दी व जागरूक किया।

इस मौके पर आयोजित की गई एड्स विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन सदन सत्यम,शिवम,सुंदरम के तीन तीन प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों से विद्यालय के छात्र कुलदीप व आर्यन द्वारा एड्स विषय पर सवाल जवाब किये गए। जिसमे सत्यम सदन प्रथम,सुंदरम सदन द्वितीय व शिवम सदन तृतीय रहा।

ईस मोके पर छात्र कुलदीप ने उपस्थित लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि एड्स के विरुद्ध लड़ाई के लिए मेहनत ,सजगता,सम्पूर्ण जानकारी और सावधानी की अधिक से अधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

