दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करवाया जाएगा अर्की का विकास,,,, राजेंद्र ठाकुर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत घनागुघाट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें विकास समिति अर्की के सरंक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी अरुणा ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रही ।

राजेंद्र ठाकुर का यहाँ पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इस बार वह आप लोगो के सहयोग व आशीर्वाद से विधानसभा का चुनाव बतौर निर्दलीय लड़े है ।

उन्होंने कहा कि अगर वह विधायक बनते है तो सभी वर्ग के लोगों को साथ में लेकर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यो को गति प्रदान की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने में विश्वास रखते है । उन्होने कहा कि जनवरी माह में अर्की विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के लिए वृंदावन की यात्रा शुरू की जाएगी । इसके अलावा ठाकुर ने कहा कि उनके समक्ष आज जो समस्याएं लोगों द्वारा रखी जायेगी उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page