रावमापा मांजू के दो भावी युवा वैज्ञानिकों का चयन जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड में होने पर खुशी की लहर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू के दो भावी युवा वैज्ञानिकों का चयन जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड की मानक स्कीम में होने पर समस्त विद्यालय का स्टाफ गौरवान्वित महसूस कर रहा है ।

विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विद्यालय के कुलदीप और वर्षा तंवर 2021-22 सत्र में इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम में चयनित हुए थे जिसमें उन्होंने अपने मस्तिष्क की उपज से किसी नए उपाय को मॉडल के रूप में बनाकर प्रस्तुतीकरण करना था। इसमें जिला स्तर हेतु प्रस्तुतीकरण की तिथि 25 और 26 नवंबर निश्चित की गई थी।

इस प्रतियोगिता में सोलन और सिरमौर के चयनित छात्रों ने भाग लिया ,जिसमें मांजू स्कूल के कुलदीप ने वायु प्रदूषण को कम करने हेतु मॉडल बनाया था ,वहीं वर्षा तंवर ने सूर्य ऊर्जा के द्वारा फसल पैदावार के विषय में 26 नवंबर को प्रस्तुतीकरण दिया। यह प्रस्तुतीकरण एलआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट ओचघाट सोलन में दिया।

दोनों विद्यार्थी लगभग एक वर्ष से इस मॉडल पर कार्य कर रहे थे। इसमें इनके विज्ञान के अध्यापक ओम प्रकाश गर्ग और रविंद्र शर्मा का अतुलनीय योगदान रहा।

विद्यालय आदेशों के अनुसार इनका इस यात्रा में विद्यालयीय प्रवक्ता कुमारी ज्योतिका व कपिल भारद्वाज शास्त्री ने नेतृत्व किया। सोमवार को प्रधानाचार्य विजय गुप्ता द्वारा इन्हें प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों में सभी छात्रों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page