शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह ने बलग-का -घाट स्कूल में मनाया संविधान दिवस

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- संविधान दिवस’ के अवसर पर आज शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह के सदस्यों ने सदर उपमंडल, बिलासपुर के अंतर्गत पड़ने वाले बलग -का- घाट स्कूल में जाकर बच्चों के साथ संविधान दिवस मनाया। स्कूल प्रशासन और स्कूल प्रबंधन समिति ने युवक मंडल के सदस्यों का स्वागत किया और स्कूल में इस कार्यक्रम को आयोजित करने पर खुशी जताई।

युवक मंडल कवाली टटोह के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने मुख्य अतिथि राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित संजीव शर्मा को टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

युवक मंडल के उप -प्रधान अमन ठाकुर ने अध्यापक नीरज कुमार को शॉल और कोषाध्यक्ष गोल्डि ठाकुर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संजीव शर्मा ने बच्चों को बताया कि संविधान इस देश का आत्मा है। संविधान ने भारत को जोड़कर रखा है, धर्म निरपेक्षता, समाजवाद, एकता और अखंडता जैसी मूल्यों को कायम किया है। देश में संवैधानिक संस्थाओं का निर्माण करके लोकतांत्रिक ढांचे और मूल्यों को मजबूत किया है। प्रत्येक नागरिक को अधिकार और कर्तव्य प्रदान करके उन्हें स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिला है। इसलिए, हमें संविधान के नियमों का पालन करने के साथ-साथ उसकी रक्षा करने का भी प्रण लेना चाहिए।

युवक मंडल के प्रधान अभिषेक ठाकुर ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को लेखन सामग्री भेंट की और अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर 26/11मुंबई हमले में मारे गए नागरिकों को याद करते हुए बच्चों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रधांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में युवक मंडल के सभी सदस्यों ने स्कूली बच्चों को दोपहर का भोजन वितरित करने में अपनी भूमिका निभाई।

इस अवसर पर युवक मंडल के उपप्रधान अमन ठाकुर, कोषाध्यक्ष गोल्डी ठाकुर, धीरज ठाकुर, भरत भूषण और गौरव आदि मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page