ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में साम्प्रदायिक सदभावना सप्ताह मनाया गया।यह सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मनाया।

।सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवंबर को विद्यालय में झण्डा दिवस के मोके पर हिंसा में निराश्रित हुए बच्चों की सहायता के लिए अध्यापक हेम राज भाषा अध्यापक के नेतृत्व में धन का एकत्रीकरण किया।
इस पुनीत कार्य में सभी विद्यार्थियों सहित अध्यापकों ने भी भाग लिया।स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कला अध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि जब किसी समाज में हिंसा फैलती है तो बहुत से निर्दोष लोग अकारण ही मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं और उनके परिवार निराश्रित हो जाते हैं।इन बच्चों की समान्य परवरिश व शिक्षा के लिए यह धन खर्च किया जाता है जिसे भारत सरकार के संबंधित विभाग को भेज दिया है।मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने सभी छात्रों सहित अध्यापकों व कर्मचारियों का इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद किया।



