ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी के सामुदायिक भवन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा पट्टाबरावरी के तत्वावधान में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के मुख्य प्रबंधक सुनील यादव ने की।

इस जागरूकता शिविर में ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी सहित आसपास की निकटवर्ती पंचायतों के लोगो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और बैंक द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई विभिन्न ऋण व अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की तथा साथ ही ग्रामीणों ने बैंक में लेनदेन सहित अन्य समस्याओं को भी बैंक के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा।


शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुनील यादव ने बैंक की अनेकों ऋण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत वार्षिक प्रीमियम सिर्फ 436 रुपये में 2 लाख रुपये का जीवन बीमा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है वह सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते है।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 2 रुपये में 2 लाख रुपये का दुघर्टना बीमा प्राप्त कर सकते है। सुनील यादव ने उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी कि अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम निवेश और बुढापे में अधिक से अधिक पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं सहायता समूह बनाकर ऋण लेकर कोई भी कारोबार शुरू कर सकते है। उन्होंने ग्रामीणों से जिनके किसान क्रेडिट कार्ड नही बने है उनसे किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को कहा जिससे किसान छोटे छोटे ऋण प्राप्त कर सकते है। मुख्य प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय कुसुमटी शिमला सतीश नेगी ने भी बैंक की विभिन्न ऋण सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस अवसर पर अंकुर अवस्थी,शरणजीत कौर,हरिमोहन,हरदेव गर्ग,जयदेव गर्ग,हरीश कौशल,डी डी कश्यप,प्रेम कश्यप,दुनीचंद ठाकुर,बिशन दास कश्यप,ख्यालीराम,नेकराम कौंडल,शीशराम कश्यप,रणजीत ठाकुर,देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।


