ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- लक्ष्य बीऐड कॉलेज मंज्याट अर्की में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा.पीएल गुप्ता मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

उन्होने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया । उन्होने अपने संबोधन में नए छात्रों का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि वे अपने प्रशिक्षण कार्यकाल के दौरान अनुशासन में रह कर तथा पूरी लगन से अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे ।
उन्होने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समारोह की बधाई दी । इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्रों द्धारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए ! छात्रों ने हिंदी,पंजाबी व पहाड़ी गानों पर डांस कर समारोह में चार चांद लगाए । समारोह के अंत में छात्रों द्धारा कैट वाक का भी आयोजन किया गया ।
पारूल को मिस फ्रैशर व चमन को मिस्टर फ्रैशर तथा विनोद को मिस्टर पर्सनैलिटी व आंचल को मिस पर्सनैलिटी घोषित किया गया ।
प्राचार्य डा.पीएल गुप्ता ने इन दोनों को ताज पहना कर सम्मानित किया । इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंज्याट की प्रधानाचार्य डा.कुसुम गुप्ता,लक्ष्य पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य वीना गुप्ता सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे ।



