ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) दाड़लाघाट के स्यार में अभी हाल ही में शुरू हुआ ऑक्टेव शोरूम दाड़ला फिलिंग सेंटर के बिल्कुल साथ सर्दियों के गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है।यहां ऑक्टेव शोरूम खोलने के पश्चात काफी संख्या में लोगों को खरीदारी करते हुए देखा जा सकता है।शोरूम के मालिक लेखराज चंदेल लकी का कहना है कि उन्होंने लोगों की डिमांड पर यह सपना देखा था और उसे पूरा कर लोगों को समर्पित कर दिया है।उनके अनुसार लोगों को ब्रांडेड कपड़े खरीदने के लिए शिमला या चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है।लोगों को एक ही छत के नीचे मेल, फीमेल,नन्हे बच्चों,युवाओं, युवतियों के हर प्रकार के ब्रांडेड सर्दियों के गर्म कपड़े उचित दाम पर हर समय उपलब्ध होंगे।उन्होंने बताया कि जिस प्रकार लोगों ने डिमांड की थी उसी प्रकार लोगों का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है,भारी संख्या में लोग उनके शोरूम में आकर खरीदारी कर रहे हैं और उचित दाम पर ब्रांडेड कपड़े खरीद कर लाभान्वित हो रहे हैं।