ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) विधानसभा क्षेत्र अर्की के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजय अवस्थी 21 अक्तूबर शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरेंगे।नामांकन भरने के उपरांत एक जनसभा शिव मंदिर अर्की में आयोजित की जाएगी।संजय अवस्थी 9:30 बजे अर्की कांग्रेस कार्यालय परिसर में अपने समर्थकों के साथ इकट्ठे होंगे।वहां से बाजे गाजे के साथ उपमंडलाधिकारी अर्की के कार्यालय तक जाएंगे।वहां 10 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।संजय अवस्थी ने बताया कि उनके साथ इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता साथ जाएंगे।उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिछले 8 माह के कार्यकाल के दौरान अर्की में जो विकास कार्यों हुए है उसे अपनी जीत सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।संजय अवस्थी गत दिनों से ही चुनाव की तैयारी में जुटे है और वर्तमान में डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं।उनका मानना है कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।मंहगाई और बेरोजगारी से लोग काफी त्रस्त है और इस वर्ष अर्की के लोग बदलाव चाहते हैं।कांग्रेस पार्टी ने जो भी अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादे किए हैं,उन्हें शत-प्रतिशत अपने विस क्षेत्र में लागू किया जाएगा।

