ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में दो दिवसीय अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप अयोजित की गई। यह प्रतियोगिता सिगोकान गोजुरियू कराटे इंडिया द्वारा आयोजित करवाई गई। 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में देश भर के खिलाडियों ने अलग-2 भारवर्ग में अपना खेल जौहर दिखाया। इस प्रतियोगिता में उपमंडल अर्की के मांजू गांव से सम्बन्ध रखने वाली 12 वर्षीय हंसिका ने 37 से 41 किलोग्राम के भारवर्ग अपना खेल जौहर दिखाया।

हंसिका ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल दिखाते हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। बता दें कि हंसिका शिमला के दयानंद पब्लिक स्कूल में आठवीं की छात्रा है ।

हंसिका ने बताया कि उसे खेलों के लिए उसके पिता उदय सिंह ने ही प्रेरित किया है जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है और वर्तमान में शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। वे स्वयं भी खेलों में रुचि रखते है।

हंसिका के बड़े भाई भी पृथ्वीसिंह ने भी इस खेल प्रतियोगिता में 65 से 77 किलोग्राम के भारवर्ग में ब्रोंजमैडल अपने नाम किया है।

हंसिका के स्वर्ण पदक जीतने पर सभी ग्रामवासियों ने उसे व उसके परिजनों को बधाई दी है



