ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :-नेहरू युवा केन्द्र सोलन के सौजन्य से सुभाष नेहरू युवक मंडल डाडल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत स्थानीय गांव में सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान मण्डल के युवाओं ने गांव के रास्तों, बावड़ियों और स्थानीय मन्दिर परिसर के आसपास साफ सफाई की। सभी युवाओं ने इन सभी स्थानों में बिखरे पड़े प्लास्टिक, कूड़े- करकट को इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला। युवाओं द्वारा छेड़े गए सफाई अभियान में ग्रामवासियों द्वारा भी सहयोग दिया गया व इसकी सराहना की गई ।

युवक मण्डल के प्रधान तिलक राज ने कहा कि मण्डल द्वारा समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेते है । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि क्षेत्र में साफ व स्वच्छ हो । इस मौके पर चमन लाल,हितेंद्र कुमार,पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।





