ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- विद्युत उपमण्डल अर्की के अंतर्गत आने वाले अनुभाग शालाघाट के डोरी,गरेड़ा,दधोगी और ग्याणा के सभी गांव और आसपास के क्षेत्र में 17 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 सचिन आर्य ने कहा कि 17 अक्तूबर को अनुभाग शालाघाट के तहत आने वाले क्षेत्र में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एचटी लाइन के रखरखाव को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की है ।





