ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री इंद्रपाल शर्मा ,ज़िला उपाध्यक्ष शयामानंद, ओमप्रकाश गर्ग,जगदीश चंदेल,गोपालकृष्ण,आरपी जोशी,चैतराम तंवर,भवानी प्रसाद,गोपाल शर्मा,ठाकुरदत्त, जसवंतसिंह और कंचन माला,ने कुनिहार मे जल शक्ति विभाग का उप मंडल कार्यालय खोले जाने के लिये मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर,जल शक्ति मन्त्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया है ।

शर्मा ने प्रेस में जारी ब्यान में कहा कि इसको खोले जाने के लिये कुनिहार स्थित भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के वरिस्ठ पदाधिकारीयो ने गत 31जुलाई 20221को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस मुदे को प्रमुखता से तथ्यों सहित उठाया था। जिस के जबाब मे प्रदेश सरकार ने मुख्य मंत्री के सयुंक्त सचिव के द्वारा जारी पत्र संख्या no,secy,c m -10401/2017 deo-c325510 Dr,10 aguest,2021 के द्वारा इसपर कार्यावाही करते हुये मुख्यमंत्री ने गत वर्ष अर्की मे इसको खोले जाने की घोषणा की थी। अब यह कार्यालय कल से यहा आरम्भ हो रहा है ।




