ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल होमगार्ड डैमो बैंड एसोसिएशन की मासिक बैठक अर्की मे हुई। इस बैठक में पूरे हिमाचल से आये होमगार्ड डेमो बैंड के जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के उप प्रधान नंदलाल शर्मा ने की।

शर्मा ने प्रेसविज्ञप्ति के माध्यम से जानकरी देते हुए कहा कि भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार व होमगार्ड विभाग को डेमो बैंड से से रिटायर किए गए जवानों को पैंशन देने के आदेश दिए थे।
परंतु सरकार व विभाग द्वारा आज तक कोई पैंशन नहीं दी गई है । उन्होंने बताया कि यह आदेश भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेश तथा सुप्रीमकोर्ट के हाईकोर्ट को आदेश के बावजूद भी पेंशन नहीं दी गई। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हे पेंशन दी जाए या फिर मंत्रियों की पेंशन बंद की जाए। उन्होंने भारत सरकार व प्रदेश सरकार से पेंशन देने की मांग की है अन्यथा आगामी चुनाव के दौरान वे सरकार का विरोध करेंगे ।



