ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का शुभारंभ प्रार्थना के साथ मधुर ध्वनि संगीत व भाषण के साथ हुआ।इस दौरान फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत निशुल्क शिविर में योग विशेषज्ञ प्रकाश बट्टू और हंसराज कपिल उपस्थित रहे।प्रकाश बट्टू ने स्वयं सेवियों को कई प्रकार की प्राणायाम,आसन और सूर्य नमस्कार की जानकारी दी तथा हंसराज कपिल ने विभिन्न प्रकार की मुद्राओं मैं जल मुद्रा आकाश मुद्रा,वायु मुद्रा,जल मुद्रा के साथ-साथ चक्रों,पंचतत्व और ज्ञानेंद्रियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।परेड कालांश में संतोष बट्टू के नेतृत्व में परेड अभ्यास किया।श्रम साधना कालांश में श्मशान घाट के रास्ते की झाड़ियों को काटा और सयारी के रास्ते में भी सफाई की।बौद्धिक सत्र में नरेंद्र कपिला ने देश में आने वाली समस्याओं के बारे में रूबरू करवाया तथा भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।कोविड-19 के चलते भी भारत ने पहले वैक्सीन बनाकर अन्य देशों को भेजकर अपनी शक्ति का परिचय दिया है।कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया सांस्कृतिक संध्या में नरेंद्र कपिला मुख्य अतिथि और जागृति कपिल विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र बृजेश,रुचिका,यशस्वी विशेष रूप से उपस्थित रहे।पूर्व छात्र रुचिका ने अपने अनुभवों को स्वयं सेवियों के साथ साझा किया।स्वयं सेवियों ने कई रंगारंग कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किए।कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने सांस्कृतिक संध्या में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया।