ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ :- विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत 33 केवी लाइन के रखरखाव हेतु 11केवी अर्की लोकल,बातल, शालाघाट, गलोग फीडर की विद्युत सप्लाई 09 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से छः बजे तक बाधित रहेगी।

जानकारी देते हए विद्युत उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया कि नौ अक्टूबर को इन सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।


उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।


