ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पांवटा साहिब वन मण्डल की दो टीमों ने खारा व कुकडों के जंगलों में छापामार कारवाई करते हुए अवैध शराब की दस भट्टियां नष्ट की। सुदूरवर्ती स्थानों में लगी इन भट्ठियों में 16 ड्रमों में रखा लगभग तीन हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया।

दशहरे के अवसर पर अल -सुबह की गई कारवाई में विभाग के दस कर्मचारी शामिल रहे। दो अलग टीमें बनाकर जंगल को कॉम्ब किया गया व दूरस्थ खालों के साथ बनी भट्ठियों में मौजूद ड्रमों को काट कर नष्ट किया गया व कच्ची शराब को बहाया गया। खारा वन क्षेत्र में 10 ड्रम व कुकडो में 6 ड्रमों को नष्ट किया गया।

जहां खारा में वन खंड अधिकारी सुमंत कुमार के नेतृत्व में वनरक्षक मुद्दासिर, रतन, अनिल व वनकर्मी हरिचंद ने कारवाई की वहीं कुकड़ो में वनखंड अधिकारी हरि की अगुवाई में वनरक्षक सुरजीत व वनकर्मी तोताराम ने कारवाई को अंजाम दिया।


मानसून के पश्चात विभाग द्वारा फिर से अवैध शराब बनाने की गतिविधि पर शिकंजा कसना शुरू किया गया है। कारवाई निरंतर जारी रहेगी।


