ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :-कुनिहार के तालाब मैदान पर बने कुनिहार पेंशनर्ज एसोसिएशन इकाई के नव निर्मित भवन का उद्घाटन समारोह 7 अक्तूबर को बड़ी धूमधाम से आयोजित होगा। इकाई अध्यक्ष जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नवनिर्मित भवन का उद्घाटन अर्की विकास समिति के सरंक्षक राजेन्द्र ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

जगदीश सिंह ने बताया कि जिला में पेंशनरो की लगभग 10 इकाईया कार्यरत है ।लेकिन किसी का भी अपना स्थायी कार्यालय नही है ।कुनिहार इकाई जिला की पहली इकाई है ।जिसका अपना स्थाई भवन बना है।
उन्होंने बताया कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश पेंशनर्ज कल्याण संघ के राज्य अध्यक्ष आत्माराम शर्मा व जिला कार्यकारिणी के सभी यूनिटों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है ।




