ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-दशहरा मेला के उपलक्ष्य पर आयोजित पर उत्सव के अवसर पर कुनिहार में फुटवाल प्रतियोगिता शुरू हुई ।इस दौरान पहला मैच के मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय कुनिहार के केंद्राध्यक्ष रमेश शर्मा थे।

उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन अंग है खेलो से जन्हा मानसिक विकास होता है वहीं युवाओं में खेल की भावना भी जागृत होती है।
इस मौके पर मुख्यातिथि का आयोजको द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने आयोजको को 1100रुपए भी प्रदान किए । पहला मैच रॉयल क्लब और राम लीला की टीम के मध्य खेला गया जिसमें रॉयल क्लब ने 6-0 से इस मैच को जीत लिया । वही दूसरा मैच सीबीएफसी और व्यापार मंडल के बीच खेला गया जिसमें सीबीएफसी ने दो गोल दागकर व्यापार मंडल को हराकर मैच जीत लिया।

इस मौके प्रिंस खुराना , मयंक भारद्वाज ,अनु अत्री , रूपेश , साहिल ,पोगो , अचू शर्मा, प्रक्षित , सॉर्य जोशी , योगेश , पिंटू , पुलकित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।






