ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की के सामुदायिक भवन में अर्की कांग्रेस का महिला सम्मेलन ब्लॉक कांग्रेस अर्की महिला विंग की अध्यक्षा विमला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ! इस अवसर पर स्थानीय विधायक संजय अवस्थी मुख्यातिथि रहे !

उन्होने सम्मेलन में उपस्थित महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता परिवर्तन चाह रही है ! उन्होने कहा कि उनके अपने आठ माह के कार्यकाल में विधानसभा में अर्की विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों की समस्याओं का उठाया है !

उन्होने कहा कि माईनिंग फंड की पिछले चार वर्षाें से एक भी बैठक नहीं हुई थी तथा यह फंड प्रदेश के सभी हिस्सों में जा रहा था जबकि इस फंड के उपयोग का पूरा हक अर्की विधानसभा क्षेत्र का बनता है ! अवस्थी ने कहा कि उन्होने इस बारे में विधानसभा क्षेत्र में अपनी बात रखी जिस पर माईनिंग फंड कमेटी का पुर्नगठन हुआ तथा उन्हें भी इसका सदस्य बनाय गया !
उन्होेने कहा कि इस फंड से उनके प्रयासों से अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 करोड़ 83 लाख रू की राशि मुहैया करवाई गई है ! उन्होने कहा कि आज बेरोजगारी व महंगाई अपनी चरम सीमा पर है परंतु प्रदेश सरकार इन समस्याओं के प्रति उदासीन रही है !

उन्होने कहा कि इन समस्याओं से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जो दस गारंटियां दी हैं उन्हें कांग्रेस की सरकार बनने के बाद तुरंत लागू किया जाएगा ! उन्होने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तीन सौ यूनिट बिजली निःशुल्क दी जाएगी ! इसके साथ ही पुरानी पैंशन को बहाल करने तथा पांच लाख युवाओं को रोजगार देने की कांग्रेस नं गारंटी दी है !

इसके अलावा पशुपालकों से रोजना दस लीटर दूध खरीदा जाएगा ! जैविक खेती को बढ़ाने के लिए दो रू किलो गोबर खरीदा जाएगा तथा 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को 1500 रू मासिक दिया जाएगा ! प्रदेश के युवाओं के लिए दस लाख का स्टार्ट अप ऋण बिना गारंटी के दिया जाएगा तथा मोबाईल क्लीनिक से प्रदेश के हर गांव में लोगों का निःशुल्क ईलाज किया जाएगा !

उन्होने महिला कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे आगामी चुनावों में पूरी तरह से तैयार रहें क्योंकि महिला शक्ति किसी भी संगठन की रीढ़ की हडडी होती है ! इससे पूर्व मंडलाध्यक्ष सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में महा कि आज जो महिला स्वंय सहायता समूह बने हैं वे कांगेस सरकार के समय में ही बने हैं जिनकी संख्या आज लगभग एक करोड़ हो चुकी है ! इस अवसर पर अर्की कांग्रेस के महासचिव डीडी शर्मा,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला गर्ग,ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला ठाकुर,प्रदेश युकां के सचिव भीम ठाकुर,अनुसूचित जाति सैल अर्की के अध्यक्ष सीडी बंसल,जगदीश ठाकुर,संजय ठाकुर,ओम भाटिया तथा प्यारे लाल आदि उपस्थित रहे !



