ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की ने लंपी वायरस से मौत का शिकार हो रहे पशुधन पर चिंता व्यक्त की।अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष सतीश कश्यप,महासचिव सुरेंद्र वर्मा,रविकांत पाठक,रोशन वर्मा,डीडी शर्मा,रमेश ठाकुर ने प्रेस को जारी सयुक्त बयान में कहा कि गाय में संदिग्ध बीमारी से हो रही अकस्मात मौत से किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है,जहां एक और लंपी वायरस बीमारी का कोई इलाज नहीं दिख रहा है,वही सरकार भी इसके प्रति गंभीर नहीं दिख रही है।पशुधन की मौत से किसानों की आर्थिकी पर भी चोट पहुंच रही है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग करती है कि राष्ट्रीय आपदा फंड से पशुधन के नुकसान की भरपाई की जाए,जिससे प्रभावित किसानों को राहत मिले।जहां केंद्र सरकार ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ के ऋण माफ किए हैं।वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की सरकार से मांग करती है कि दुग्ध गंगा योजना व सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से जुड़े पशुधन ऋणों को माफ किए जाए।
