ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- आम आदमी पार्टी ने आज हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

जिसमें श्री पांवटा साहिब से मनीष ठाकुर,फतेहपुर से डॉ 0 राजन सुशांत,नगरोटा से उमाकांत डोगरा व लाहुल स्पीति से सुदर्शन जस्पा आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है ।




