ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, राज्य स्तरीय सायर मेले के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । उनके कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व लोगों ने उनका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में स्वागत किया । इस दौरान बातल गांव के निवासी समाजसेवी दिनेश शर्मा ने भी राज्यपाल से मुलाकात की ।

राज्यपाल ने दिनेश शर्मा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की व अन्य लोगों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आह्वाहन किया । बता दे कि दिनेश शर्मा लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त है। उन्होंने कोरोना काल में कोविड फंड में कई बार अपनी नेक कमाई से धनदान करने के साथ साथ कई सामाजिक कार्यों में आर्थिकी तौर पर सहयोग किया है व उनका यह कार्य निरन्तर जारी है ।


