ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अंडर-19 लड़कियों की जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 4 सितंबर से 6 सितंबर तक धर्मपुर में आयोजित की गई । जिसमें बथाल॔ग स्कूल उपविजेता रहा । स्कूल के डीपीई रतन ठाकुर ने बताया कि प्रियंका ने 54 किलोग्राम में स्वर्ण, प्रियंका ने 57 किलोग्राम में स्वर्ण, यशिका ने 64 किलोग्राम में स्वर्ण, ललिता ने 45 किलोग्राम में रजत, मुस्कान ने 48 किलोग्राम में रजत, हर्षा ने 51 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया । इसके पश्चात अंडर -14 लड़कियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 7 सितंबर से 9 सितंबर तक कुनिहार में संपन्न हुई । जिसमें फोक डांस में बथालंग स्कूल उपविजेता रहा । ऐथेलैटिकस में मनीषा ने 100 मीटर में स्वर्ण, लंबी कूद में स्वर्ण, ऊंची कूद में रजत पदक प्राप्त किया ।

जूडो में निकिता ने 27 किलोग्राम में रजत, मुकुल ने 40 किलोग्राम में रजत पदक हासिल किया । कुश्ती में अदिति ने 33 किलोग्राम में रजत और मानसी ने 46 किलो ग्राम में रजत पदक हासिल किया ।

इसके उपरांत अंडर-14 लड़कों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 8 सितंबर से 10 सितंबर तक कुनिहार में संपन्न हुई । जिसमें बथालंग स्कूल बॉक्सिंग में ओवरऑल विजेता रहा । इसमें यश ने 32 किलोग्राम में स्वर्ण, तरुण ने 34 किलोग्राम में स्वर्ण, अभिषेक ने 36 किलोग्राम में स्वर्ण, सक्षम ने 42 किलोग्राम में रजत पदक हासिल किया ।

जूडो में भव्य ने 25 किलोग्राम में रजत, अभिषेक ने 35 किलोग्राम में रजत, सुशांत ने 40 किलोग्राम में कांस्य पदक तथा सक्षम ने 45 किलोग्राम में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस उपलक्ष में स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव गुप्ता, पीईटी कामेश्वर ठाकुर, एसएमसी के प्रधान मदन शर्मा और सभी अध्यापकों ने बच्चों को बधाई दी। प्लानिया पंचायत के प्रधान यशवंत ठाकुर ने 3100 रूपये की राशि, मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा ने 1100 रुपए की राशि प्रदान की ।


