मांगू खेल मैदान में किसान मेला आयोजित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत मांगू और जलागम परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट ने किसान मेला का आयोजन खेल मैदान मांगू में किया।किसान मेला का उद्घाटन  इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट दीपक जसूजा ने किया।जबकि एसडीएम अर्की केशव राम कोहली विशेष रूप से मौजूद रहे।किसान मेला में पाटी बड़ोग जलागम परियोजना के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायत मांगू,संघोई,चंडी,कशलोग,ग्याना,कराड़ाघाट के लगभग 300 किसानों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।जबकि कई किसानों ने विभिन्न कृषि उत्पादों और  उपज का प्रदर्शन मूल्यवर्धन के आधार पर प्रस्तुत किया।इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दीपक जसूजा ने अपने संबोधन में किसानों को अपने उत्पादों को बढ़ाने और कृषि को आगे बढ़ाने की महत्ता पर बल दिया।एसडीएम अर्की केशव राम कोहली ने किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं को अपनाने,जल प्रबंधन कर सिंचाई के साधनों का उपयोग और विपणन पर बल दिया।अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा किसान मुखी परियोजना से अधिक से अधिक किसान जुड़े इस पर बल दिया।प्रधान मांगू बलदेव ठाकुर ने किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य का निर्धारण और जलागम परियोजना से किसानों को लाभ हो इस पर चर्चा की।जबकि कार्यक्रम प्रबंधक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कृषि के विकास और किसानों को विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत किया कि कैसे पाटी और बड़ोग वाटरशेड परियोजना लोगो को लाभान्वित कर रही है।पानी की समस्या को जल प्रबंधन,पुराने पड़ चुके जल स्रोतों का संरक्षण किसानों का आजीविका को बढ़ाने में सहयोगी सिद्ध हुआ है।ऐसे ही विकासमुखी परियोजना अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन समय समय पर क्रियान्वित करता रहेगा।इस कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जा रहे दुग्ध उत्पादन पशुपालन और कृषि को बढ़ाने वाले कार्यो पर भी चर्चा की गई जिसकी जानकारी कार्यक्रम समन्वयक महिला सशक्तिकरण दिलीप कुमार ने जानकारी सांझा की।

पशुपालन विभाग के डॉ देवराज शर्मा ने पशुपालकों को गायों में फैल रहे लम्पी वायरस के बारे में बताया। बताया की इस वायरस से ग्रसित पशुओं को अन्य पशुओं से कम से कम 10 मीटर दूर रखा जाए।पशुओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साफ सफाई रखने,नीम की पत्ती आदि का धुआं करते रहने, मच्छर,मक्खी से पशुओं का बचाव करने,कीटनाशक का छिड़काव करने आदि जानकारियां दी गई हैं।इस अवसर पर आईएआरआई शिमला डॉ कलोल प्रमाणिक,डॉ संतोष,पशुपालन विभाग देवराज शर्मा,एसएमएस एग्रीकल्चर मनोज शर्मा,पंचायत प्रधान मांगू  बलदेव ठाकुर,उपप्रधान राजेश पूरी,बीडीसी सदस्य
राजेन्द्र कुमार,कार्यक्रम प्रबंधक एसीएफ भूपेंद्र गांधी सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page