ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) प्राचीन शिव मंदिर दाड़लाघाट में शंभु पंच दशनाम आह्वान अखाड़ा ब्रह्मलीन बाबा श्री वैष्णो गिरी जी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर समस्त भक्त जनों व ग्राम वासियों ने भंडारा में पूर्ण सहयोग दिया।इस अवसर पर स्थानीय सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल के बच्चों को भंडारे में आमंत्रित किया गया था,इसके अलावा स्थानीय सभी लोगों ने भंडारे का पूर्ण आनंद लिया।मंदिर के बाबा मंहत जय देव गिरी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन बाबा महंत वैष्णो गिरी जी महाराज ने इस मंदिर में काफी समय व्यतीत किया व इस मंदिर में भव्य निर्माण करवाया आज उनकी आठवीं पुण्यतिथि में भंडारे का आयोजन किया गया।
