ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत रौडी व अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल सोलन के सहयोग से अंबुजा सभागार रौड़ी में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांचा गया।जांच में महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज की पूरी टीम द्वारा लोगों की जांच की गई।
जिसमे 210 से अधिक लोगो ने जांच करवाई।शिविर में पंचायत प्रधान रौड़ी रीना शर्मा व पंचायत सदस्य मनु शर्मा व रजनी गौतम विशेष रूप से मौजूद रहे।शिविर में रोगों की जांच हेतु हड्डी रोग,नेत्र रोग,प्रसूति एवं स्त्री रोग,शिशु रोग,कान,नाक,गला रोग,त्वचा रोग,शिशु,आंख की जांच और आंतरिक चिकित्सा के विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी।वहीं रक्त संबंधी एवं अन्य रोगों संबंधी जांच तथा निशुल्क जरूरी दवाएं भी लोगों को वितरित की गई।
महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल डॉ मनप्रीत सिंह नंदा ने शिविर में लोगों की अधिकतम भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि शिविर में आये हुए गंभीर और रेफ़रल मरीजो को महर्षि मारकंडेश्वर अस्तपाल मे न्यूनतम शुल्क पर व्यस्था करने की योजना है।इकाई प्रमुख अंबुजा सीमेंट लिमिटेड दाड़लाघाट दीपक जसूजा ने स्वास्थ्य शिविर में आए हुए समुदाय के लोगो से वार्ता किया और स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक लोग लाभ ले इसके लिए गांव रौडी,खाता,सुल्ली,बटेड,बागा,तेलि (दाड़ला) और दाड़लाघाट को आश्वस्त किया कि ऐसे ही स्वास्थ्य शिविर समय समय पर संचालित किए जाएंगे।
कार्यक्रम प्रबंधक अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन भूपेंद्र गांधी ने कहा कि शिविर में लोगों की भागीदारी नियमित बनी रहें इसके लिए अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन सतत प्रयासरत रहेगा।कार्यक्रम समन्वयक सामुदायिक स्वास्थ्य एसीएफ अजीत कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही ऐसा एक शिविर करने की योजना है,शिविर में आये हुए सभी लोगो को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान रीना शर्मा,पंचायत सदस्य मनु शर्मा,रजनी गौतम,स्वास्थ्य सखी अनिता शर्मा,सुनीता शर्मा,रजनी देवी,बिमला देवी,हर्षा देवी सहित अन्य मौजूद रहे।
