ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय जनता पार्टी अर्की का महिला मोर्चा का सम्मेलन आज सामुदायिक भवन अर्की में आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद मुख्यातिथि जबकि रीतू सेठी विशिष्ट अतीथि के रूप में उपस्थित रहीं ।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ! उन्होने दीप प्रज्जवलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया ! उन्होने उपस्थित महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के समूह को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में अर्की से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लेने का आहवान किया ! उन्होने कहा कि इस बार महिला मोर्चा अर्की की राजनीति की दशा और दिशा बदलने वाली है ! उन्होने कहा कि कांग्रेस ने पिछले सत्तर वर्षाें में महिलाओं के उत्थान हेतू कुछ नहीं किया है जबकि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेकों योजनाऐं बनाई हैं !

यही नहीं भाजपा ने एक आदिवासी महिला को देश के सर्वाेच्च पद पद बिठा कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है ! उन्होने महिलाओं से एकजुट होकर अर्की में कमल खिलाने का आहवान किया ! प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने कहा कि गांव की महिलाओं के बारे में केवल प्रधानमंत्री मोदी ने चिंता की ! उन्होने उज्जवला योजना के तहत गांव की महिलाओं को निशुःल्क गैस सिलेंडर वितरित किए ! इसके साथ ही जो महिलाऐं इससे छूट गई थीं उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री गृहिणी योजना के अंतर्गत लाकर उन्हें उपहार दिया !

उन्होने कहा कि इसके अलावा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान योजना से देश के करोड़ों गरीबों का ईलाज हो रहा है वहीं इससे वंचित रह चुके लोगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हिमकेयर योजना के अंतर्गत लाकर पांच लाख तक का निःशुल्क ईलाज सुनिश्चिित करवाया !

उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सामाजिक पैंशन की आयु सीमा 80 वर्ष से घटा कर 60 वर्ष कर प्रदेश की जनता को एक और उपहार दिया है !

उन्होने महिला कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर लेकर जाएं !

इस अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद शर्मा,प्रदेश भाजपा कार्यकारीणी सदस्य जयनंद शर्मा,ओपी गांधी, प्रदेश महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्षा रीतू सेठी,प्रतिभा कंवर,आशा परिहार,जिलाध्यक्ष अंजना ठाकुर,अर्की मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा रीना भारद्धाज,सरस्वती कश्यप,भावना गुप्ता,प्रभा भारद्धाज,किरण कौंडल विनती मुकल व अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं !

