ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांजू में शिक्षा संवाद का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय गुप्ता एवं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

जिसमें बच्चों की पढ़ाई-लिखाई से संबंधित चर्चा की गई व आपस में सहमति बनाई गई कि मध्य सत्र के दौरान कोई भी अध्यापक स्थानांतरित नहीं होना चाहिए क्योंकि यह समय परीक्षा के निकट का समय होने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं होना चाहिए।

इस दौरान विद्यालय में अभिभावकों द्वारा वाणिज्य विषय शुरू करने को आग्रह किया गया । उनके अनुसार विद्यालय में वाणिज्य विषय न होने के कारण छात्र-छात्राओं को अर्की का रूख करना पड़ता है । जिसके कारण आने-जाने की समस्या उत्पन्न होती है व समय की अधिकतता झेलनी पड़ती है । स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश रघुवंशी ने कहा कि वे जल्द ही इस बारे में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलेंगे व इस समस्या का समाधान करने में सहयोग देंगे । तत्पश्चात स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन भी किया गया । जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा शिक्षकों का अभिवादन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से स्कूल की प्रधानाचार्या ने दी ।




