ब्युरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को मजबूत करते नजर आ रही है। इसी कड़ी में हिमाचल यूथ कांग्रेस ने कार्यकारिणी विस्तार कर छह नए महासचिवों को जिम्मेदारी दी है। इनमें राजधानी शिमला के लोअर बाजार इलाके के युवा नेता शिवमवीर सिंह राणा को भी महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राणा को नई जिम्मेदारी मिलने पर शिमला शहर के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

हिमाचल कांग्रेस के युवा नेता शिवम वीर सिंह राणा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश्वर चौहान के करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके हिमाचल युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी में आने से न केवल राणा का कद बढ़ा है बल्कि अग्निहोत्री खूबी मजबूती मिली है।




