आपराधिक घटनाओं को रोकने और बाहरी लोगों के सत्यापन को ज़रूरी बनाने के उद्देश्य से दाड़लाघाट मे महापंचायत आयोजित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए बाहरी लोगों का सत्यापन जरूरी है।सत्यापन का कार्य प्रमुखता से किया जाना चाहिए।यह फैसला उपतहसील दाड़लाघाट के अंर्तगत शिव मंदिर दाड़लाघाट में हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले महापंचायत में लिया गया।

महापंचायत की अध्यक्षता पंचायत प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया ने की।जबकि बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रांत महामंत्री कमल गौतम विशेष वक्ता रहे।उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मलोखर में हुई घटना के बाद आज दाड़लाघाट में हिंदूसमाज के लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया है वह सरहानीय है।उन्होंने कहा कि मलोखर में स्थानीय व्यक्ति को गोली मारने की धमकी देने की घटना निंदनीय है।बाहर के लोग यहां शांतिप्रिय क्षेत्र का माहौल बिगाड़ रहे है।उन्होंने कहा कि महापंचायत में समाज के लोगों ने फैसला लिया कि ऐसे में अब बिना पंजीकरण कोई भी व्यक्ति या कोई किराएदार अपनी पंचायत व अपने मकान में किसी भी व्यक्ति को बिना सत्यापन के न रखे।

महापंचायत में निर्णय लिया कि दाड़लाघाट व क्षेत्र के आसपास की पंचायतों में बाहरी लोगों के सत्यापन के काम में कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। महापंचायत में निर्णय लिया कि अपने समाज की आंतरिक सुरक्षा हेतु प्रत्येक पंचायत में सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा।यह भी निर्णय लिया गया कि यदि कोई प्रवासी व्यक्ति किसी अपराधिक मामले में संलिप्त पाया जाता है और वह बिना पंजीकरण के किसी के मकान में रहता है तो उसकी जवाबदेही उसके मकान मालिक की भी होगी।

सत्यापन कार्य में मकान मालिकों को पूरा सहयोग करना चाहिए।बगैर पुलिस सत्यापन के मकान,दुकान किराए पर नहीं दिए जाएं।बैठक में दाड़लाघाट पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया,उपप्रधान हेमराज ठाकुर,बरयाली पंचायत की प्रधान रीता शर्मा,उपप्रधान कृष्णचंद्र भट्टी,रौड़ी पंचायत की प्रधान रीना शर्मा,उपप्रधान जीतराम,नवगांव पंचायत से प्रधान कृष्ण देव गौतम,मांगू पंचायत से प्रधान बलदेव सन्याड़ी मोड़ से प्रधान शंकरलाल,उपप्रधान भीम सिंह,पारनु पंचायत के उपप्रधान खेमराज,कोटलु पंचायत से उप प्रधान अतरु राम,कश्लोग पंचायत से उप प्रधान भागीरथ,सेवड़ा चंडी प्रधान नोख राम,ब्लॉक कुनिहार बीडीसी उपाध्यक्ष मनोहर लाल,पंचायतों के वार्ड मेंबर सहित क्षेत्र से जुड़े हुए अनेक सामाजिक संगठनों के सदस्य व लोगों ने भाग लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page