ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत संन्याडीमोड़ के गांव पनसोडा का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं से रू-ब-रू हुए।वहीं विधायक ने संन्याडी मोड पंचायत के गांव पनसोडा में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।इस दौरान विधायक संजय अवस्थी को गांव पनसोडा के स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं और मूलभूत सुविधाओं न मिलने के बारे मे अवगत करवाया।इस दौरान गांव पनसोड़ा के लोगों द्वारा स्नानागार बनवाने,बावड़ी की रिपेयर,पुल के चारों तरफ़ रेलिंग लगवाने व सड़क को लिली फार्म से लेकर गांव तक पक्का करने की मांग रखी।इसके अलावा अंबुजा सीमेंट से फैल रहे प्रदूषण का मुद्दा भी उठाया।विधायक संजय अवस्थी ने लोगो की समस्याओं को सुनने के उपरांत उन्हें शीघ्र ही संबंधित विभागों द्वारा इन मुद्दों को निपटाने हेतु उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।विधायक ने कहा कि वह क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी समस्याओं की निदान को लेकर हमेशा प्रयासरत है।क्षेत्र की हर समस्याओं को विधानसभा के पटल पर मजबूती के साथ रख रहा रख रहे है।विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। ताकि ग्रामीणों को हर प्रकार की सुविधाएं मिल सके।इस मौके पर पंचायत प्रधान शंकर लाल,पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरीश शर्मा,पंचायत सदस्य सोमा,कुशुम लता,नवगांव के पंचायत प्रधान कृष्णदेव गौतम,पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,दाडला पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश गुप्ता,हेत राम,नरेश अवस्थी,हीरालाल,विजय, जगरनाथ शुक्ला,देवीराम गांधी,धर्मपाल,पदम चंद, बाबूराम,किशोरीलाल,गगन कंवर,लालचंद,हरिराम,भीमचंद,महिला मंडल पनसोडा की प्रधान व सभी सदस्यों सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।