अखिल भारतीय हरिजन लीग की बैठक दाड़ला में आयोजित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) अखिल भारतीय हरिजन लीग अर्की शाखा की बैठक शिव मंदिर दाड़लाघाट में हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव लेख राम काइथ ने की।बैठक में अर्की हरिजन लीग शाखा के सदस्यों ने विकासात्मक कार्यों व अन्य गतिविधियों के बारे चर्चा की।

बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि कार्यालयों एवं सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों में अलग-अलग जाति नाम पूछने के बजाय केवल एक सम्मानजनक शब्द हरिजन शब्द का ही प्रयोग किया जाए,जिसका हरिजन समाज के सभी वर्गों ने जोरदार समर्थन किया।बैठक में सदस्यों ने कहा कि प्रस्तावित सूचना की कॉपी जिलाधीश सोलन को सभी विभागों को दिशा-निर्देश हेतु भेजा जाए।बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी हरिजन समाज के लोग एकजुट होकर विकास हेतु कार्य किए जाएंगे।

वही बैठक में अपने समाज को किस प्रकार नशा मुक्त रख सकते हैं,इस संदर्भ में सभी सदस्यों व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी पंचायतों को नशा मुक्त करवाने बारे आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत पारनु के प्रधान केशव राम,हरिजन लिग शाखा अर्की के अध्यक्ष चुनी लाल बंसल,उपाध्यक्ष कैलाश  चंद भाटिया,महासचिव संतराम पंवर,उपसचिव मस्तराम पंवर,कोषाध्यक्ष प्रेम पंवर,सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र कुमार,नीमचंद बंसल,धनपत,सोनू,मनसाराम,मदनलाल,मस्तराम बंसल,संत लाल गुलाटी,नीम चंद,मनसाराम,नरपत,गंगाराम,बाबूराम,विक्की,अमरचंद,रूप राम,प्रकाश चंद,दौलतराम,अमर सिंह,प्रेम सिंह,सुंदर सिंह,बृजलाल,चेतराम,देवीचंद,नीरज,दिनेश बट्टू,मस्तराम,बालकराम,कमलजीत,दिलाराम चंदेल,प्रेम कुमार,सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page