ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की थाने के अंतर्गत एक घर में चोरी होने को लेकर एक मामला सामने आया है । मिली जानकारी के अनुसार हरीश कुमार पुत्र स्वर्गीय हेमचन्द गांव नेर डाकघर मांजू तहसील अर्की ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह बघेरी (नालागढ़) में एक कम्पनी में कार्यरत है । वह 27 अगस्त को बघेरी से अपने घर नेर पहुंचा तो उसने पाया कि उसके दो मंजिला घर के 6 कमरों के दरवाजों के कुंडे टूटे हुए थे ।
जब उसने कमरों को चैक किया तो अलमारी,बेडबॉक्स सहित सभी कमरों में सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था । चोरों ने उसके घर में रखी उसकी पत्नी की नीले रंग की स्कूटी नंबर HP11A-1395 चोरी कर दी है ।
वहीं घर पर रखे चार जोड़ी चांदी की पायल,सिलेंडर गैस,खाना बनाने के बर्तन सहित अन्य घर का सामान चुरा कर ले गए है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है । मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है ।