ब्युरो,दैनिक हिमाचल न्यूज(सुबाथू)- कुनिहार-सुबाथू सड़क मार्ग पर गंबरपुल से वाहन सहित खड् में गिरकर दर्जनों घरों के चिराग बुझ चुके है। लेकिन इसके बावजूद भी करोड़ों की लागत से पुल को डबललेन करने का आश्वासन शिलान्यास के बाद भी अधर में अटका है।

ऐसे में ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी काफी रोष पनप रहा है। विदित रहे कि बीते दिनों गंबरपुल कार हादसें में दाडलाघाट के जवान भाई बहन व हरियाणा के एक ट्रक चालक का जीवन समाप्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रषासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्षन किया था। इस मौके पर लोगों को शाांत करवाने के लिए लोनिवि अधिषासी अभियंता कसौली एमएल षर्मा ने एसडीएम सोलन की मौजूदगी में 12 मई से डबललेन पुल का कार्य षुरू करवाने का आष्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों की माने तो पुल कार्य का शिलान्यास होने के बाद भी लोनिवि औपचारिकताएं पूरी कर रहा है।

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने परवाणु दौरे के दौरान गंबरपुल को डबललेन फुटपाथ युक्त आर्क पुल तैयार करने के लिए शिलान्यास कर चुके है। लेकिन अभी तक इस पुल का टेंडर नही खुला है। विभाग की लेटलतीफी पुल से गुजरने वाले सैकड़ों वाहन चालकों के लिए हादसे का न्यौता दे रही है। हैरत है कि लोनिवि की लेटलतीफी पर जिला प्रशासन भी चुप्पी साधे बैठा है। स्थानीय निवासी सुमित रस्तोगी, सुखराम, अफजल व राहुल सहित अन्य ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुल का डबललेन कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया है। हालांकि इस बारे लोनिवि के अधिशासी अभियंता एम एल शर्मा ने बताया कि पुल की ड्राइंग बदलने के कारण थोडा विलंब हुआ है। लेकिन 15 सितंबर को इसका टेंडर खोला जा रहा है।

कब कब हुए हादसे…..
2017 में फीड से भरा ट्रक पलटने से चालक की मौत ओर दो घायल, 5 जनवरी, 2018 में पिकअप चालक की मौत, 23 दिसंबर को ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत, 21 मार्च होली के दिन ट्रक पलटा तो तीन लागों की मौत, 9 मार्च, 2022 को कार पलटने से भाई बहन की मौत हुई।

