ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में निर्वाचन विभाग अर्की द्वारा मतदाता जागरूकता तथा मतदाता पहचान पत्र बनाने के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में महाविद्यालय के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया गया।
निर्वाचन विभाग के इलेक्शन कानूनगो कुलदीप सिंह ने छात्रों को मतदान के लिए जागरूक किया।उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह बढ़-चढ़कर आने वाले चुनावों में भाग ले और लोगों को भी चुनावों के प्रति जागरूक करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार,चुनाव विभाग के इलेक्शन कानूनगो अर्की कुलदीप सिंह,अशोक,कनिष्ठ सहायक चुनाव विभाग अर्की शोभनाम,अन्य प्राध्यापक व गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।