अर्की, उपमण्डल के हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवां में आज जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नर्सरी व किंडरगार्टन के बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाल कृष्णा एवं राधिका का रूप धारण करके उनकी बाल लीलाएं प्रस्तुत कर सुंदर झांकियां पेश की। इनमें मुख्यतः कृष्ण का जन्म, राधा और गोपियों संग रासलीला तथा कान्हा मटकी फोड़ आदि शामिल रहे। स्कूल में श्रीकृष्ण का झूला भी सजाया गया।

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बाल-गोपाल का नटखट रूप प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। स्कूल के चेयरमैन रूपराम शर्मा ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सबको हार्दिक बधाई दी व बच्चों के मनमोहक रूप को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी को धार्मिक मान्यताओं,प्राचीन परंपराओं एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान किए जाते हैं व इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान का रूप होते हैं व आज यह बात स्पष्ट देखने को मिल रही है।

