ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग के छात्रों ने अंडर-14 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है।इस टूर्नामेंट की खो-खो खेल में छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया तथा कबड्डी और मार्च पास में दूसरा स्थान प्राप्त किया
स्कूल में प्रातः की एक सभा में एक सूक्ष्म सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेम चंद ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए।राजकीय माध्यमिक विद्यालय पथेड के शारीरिक शिक्षक नरेश कुमार और हनुमान बडोग के जय प्रकाश ने सभी खिलाड़ियों की उपस्थिति में विद्यालय के मुख्याध्यापक पीसी बट्टू को जीते हुई ट्रॉफी स्कूल के लिए भेंट की।
पीसी बट्टू ने अपने संबोधन में बच्चों तथा उनके शिक्षकों को को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम बनने के लिए पढ़ाई और खेल दोनों मे उचित सामंजस्य स्थापित करना जरूरी है।तभी यह पीढी राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सकती है।
