ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में 76वां स्वतंत्रता दिवस और 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम और प्रधानाचार्य रत्तीराम बंसल ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मार्च पास्ट किया और सलामी दी।
विद्यालय के छात्रों ने विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और जनता जनार्दन का मन मोह लिया।इस अवसर पर कविता पाठ,नारा,लेखन,भाषण,एकल गायन,समूह गान और लोकनृत्य प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मंच संचालन प्रवक्ता हिन्दी भीम सिंह ठाकुर ने किया और उपस्थित सभी अतिथियों का अभिनन्दन किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर,प्रवक्ता अर्थशास्त्र,पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष मनोहर शर्मा,वर्तमान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम और प्रधानाचार्य रत्तीराम ने सभी छात्रों और उपस्थित अतिथियों को आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान के बारे में विस्तृत जानकारी छात्रों को प्रदान की।उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे देश की आजादी के महत्व को समझते हुए इसकी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उचित कार्य कर अपना योगदान दें।
अपने क्षेत्र में सभी लोगों को अपने घरों में तिरंगा लहराने के लिए जागरूक करें।देश में व्याप्त कुरीतियों और समस्याओं के निराकरण में अपना योगदान देकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।इस अवसर कार्यालय अधीक्षक नरेन्द्र गौतम,विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
